विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोमवार को सोना पांच दिन गिरावट से उबरता हुआ 50 रुपये चमककर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 150 रुपये की बढ़त में 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।